.सिंगर मल्लिका राजपूत का कमरे में शव मिला
नाम-संपादक मर्सी सरकार….. स्थान-सुलतानपुर …..सिंगर मल्लिका राजपूत का कमरे में शव मिला:सुल्तानपुर के घर में फंदे से लटका था, कंगना रनौत के साथ ‘रिवॉल्वर रानी’ में किया था काम———-सुल्तानपुर में एक्ट्रेस और सिंगर विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत का शव मिला है। शव उनके घर में पंखे से फंदे पर लटका था। वारदात के वक्त मां और पिता घर पर थे। कमरे का दरवाजा खुला हुआ था।
मां ने बताया कि रात को बेटी से थोड़ी बहस हुई थी। सुबह देखा, तो कमरे में उसका शव लटका था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही फोरेंसिक जांच के बाद कमरे की सील कर दिया है।
मल्लिका राजपूत सुल्तानपुर के सीताकुंड इलाके की रहने वाली थीं। वह मुंबई शिफ्ट हो गई थीं। हालांकि, इधर काफी दिनों से वह सुल्तानपुर में ही थीं। मल्लिका सिंगर शान और कंगना रनौत के साथ काम कर चुकी थीं। कंगना के साथ फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी’ में उन्होंने स्क्रीन शेयर की। इसके अलावा, दो वेब सीरीज, 600 से ज्यादा गजलें भी गा चुकी थीं। जगजीत सिंह और अनूप जलोटा के साथ भी उन्होंने काम किया।