Site icon NBS LIVE TV

जैकलीन फर्नांडीज ने ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है

download (86)

YouTube player

जेल में रहकर जैकलीन को धमकी दे रहा है सुकेश——-बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के पास शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने सुकेश पर आरोप लगाया है कि वो जेल में रहकर उन्हें परेशान कर रहा है और धमकी दे रहा है।सुकेश हमेशा से ये दावा करता है कि जैकलीन उसके साथ रिलेशनशिप में थीं और उससे शादी करने वाली थीं।
पुलिस की तरफ से मिली सुरक्षा पर चिंता जाहिर की
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन ने कुछ दिन पहले पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा और स्पेशल कमिशनर ऑफ पुलिस को एक मेल किया है। उस मेल में उन्होंने गवाह की प्रोटेक्शन में सिस्टम की तरफ से फेलियर पर चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि वो इस मामले में गवाह हैं, इसके बावजूद उन पर साइकोलॉजिकल दबाव बनाया जा रहा है। उन्हें धमकियां भी मिल रही हैं।

उन्होंने लेटर में आगे लिखा- मैं एक जिम्मेदार नागरिक हूं। इसके बावजूद एक ऐसे मामले में उलझ रही हूं, जिससे मेरे फ्यूचर खतरे में जा रहा है।

Exit mobile version