Site icon NBS LIVE TV

AAP का कांग्रेस को 1 लोकसभा सीट का प्रपोजल

download (86)

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार….. स्थान-नई दिल्ली …..AAP का कांग्रेस को 1 लोकसभा सीट का प्रपोजल:कहा- दिल्ली में कांग्रेस एक भी सीट की हकदार नहीं———-लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने गोवा और गुजरात के अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। मंगलवार (13 फरवरी) को AAP सांसद संदीप पाठक ने पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक के बाद INDIA ब्लॉक के साथ सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा की।

संदीप ने कहा कि योग्यता के आधार पर कांग्रेस पार्टी दिल्ली में एक भी सीट की हकदार नहीं है। हम गठबंधन धर्म को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव दे रहे हैं कि दिल्ली में कांग्रेस एक सीट और AAP 6 सीटों पर लड़े।संदीप ने यह भी कहा कि सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस पार्टी के साथ दो बैठकें हुईं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इसके अलावा, पिछले 1 महीने में कोई बैठक नहीं हुई है। हम अगली मीटिंग का इंतजार कर रहे हैं। कांग्रेस के नेताओं को भी अगली बैठक की जानकारी नहीं है। आज, मैं भारी मन से यहां बैठा हूं। हमने असम से तीन उम्मीदवारों की घोषणा की और मुझे उम्मीद है कि I.N.D.I.A गठबंधन उन्हें स्वीकार करेगा।—ऐन बी ऐस लाइव टीवी से संपादक मर्सी सरकार की रिपोर्ट

Exit mobile version