Site icon NBS LIVE TV

आरबीएसके तहत होगा दो बच्चों का नि:शुल्क इलाज

photo_6224048988416490429_y

श्याेपुर 13.02.2024
आरबीएसके तहत होगा दो बच्चों का नि:शुल्क इलाज
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर संजय कुमार द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत दो बच्चों का निशुल्क उपचार होगा। ग्राम ददूनी निवासी ढाई वर्षीय मूकबधिर बालिका लक्षिता जाट पुत्री राजेंद्र जाट का अग्रवाल हास्पिटल ग्वालियर में निशुल्क आपरेशन कर काकलीयर इम्प्लांट किया जाएगा। मुख्स चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जेएस राजपूत द्वारा योजना के तहत आज 6 लाख 50 हजार की राशि का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इसी प्रकार ग्राम जैदा निवासी सात वर्षीय बालिका रितिका पुत्री नरेंद्र मीणा के दिल में छेद के उपचार के लिए जेके अस्पताल भोपाल में अरपरेशन किया जाएगा। उक्त बालिका को भी एक लाख 50 हजार का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।

Exit mobile version