Site icon NBS LIVE TV

राजस्थान के बड़े होटल और बजरी कारोबारी पर छापेमारी

download (86)

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार….. स्थान-जयपुर….राजस्थान के बड़े होटल और बजरी कारोबारी पर छापेमारी———–राजस्थान में आज बजरी और होटल कारोबारी मेघराज सिंह के ठिकानों पर ED ने छापेमारी की। सिंह के जयपुर और उदयपुर समेत कई शहरों में स्थित ठिकानों पर कार्रवाई की गई है।

कार्रवाई में विभाग की जयपुर और दिल्ली की टीमें शामिल हैं। इस दौरान कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि 2020 में सियासी संकट के वक्त मेघराज सिंह के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ होटल में भी कांग्रेस नेताओं की बाड़ेबंदी की गई थी।

जानकारी के अनुसार मेघराज और गडानी ग्रुप पर आज सुबह 4 बजे से ED की टीमें छापेमारी कर रही हैं। जयपुर में 200 फीट बाईपास के पास मुख्य ऑफिस, वैशाली नगर स्थित मेघराज आवास, पानीपेच चौराहे के पास बजरी कार्यालय पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं टोंक, भरतपुर, सवाई माधोपुर की साइट पर भी ED की टीम पहुंची हैं। उदयपुर में तीन जगहों पर सर्च की जा रही है।

Exit mobile version