नाम-संपादक मर्सी सरकार….. स्थान-लखनऊ…..जया बच्चन के पास 41 करोड़ के गहने:5 करोड़ की घड़ियां———-उत्तर प्रदेश में 10 राज्यसभा सीटों को लेकर चुनाव हो रहे हैं। 13 फरवरी को सपा की तरफ से 3 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। पांचवीं बार सपा की तरफ से जया बच्चन को राज्यसभा भेजा जा रहा है। इसके अलावा मंगलवार को पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन और मुलायम सिंह के करीबी रहे रामजी लाल सुमन का नामांकन अखिलेश-शिवपाल की मौजूदगी में हुआ।
नामांकन पत्र में सपा के 3 राज्यसभा उम्मीदवारों की संपत्ति का लेखा-जोखा भी सामने आया है। इसके अनुसार, करोड़पति सांसदों में से एक जया बच्चन की संपत्ति बीते 12 वर्षों में 3 गुना बढ़ी है।
आलोक रंजन के पास करीब 7 करोड़ की चल-अचल संपत्ति हैं। वहीं, 4 बार लोकसभा सांसद रहे और पहली बार राज्यसभा सदस्य के उम्मीदवार बनाए गए रामजी लाल सुमन के पास 2 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है।