Site icon NBS LIVE TV

प्रतिभाशाली बच्चाें को किए पुरस्कार वितरण

photo_6226334155831098082_y

श्याेपुर 14.02.2024
प्रतिभाशाली बच्चाें को किए पुरस्कार वितरण
– फ्यूचर स्टार कान्वेट स्कूल में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
अशासकीय फ्यूचर स्टार कान्वेट स्कूल में वंसत पंचमी के अवसर पर पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अतिथियों द्वारा प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओ को पुरस्कार वितरण किया गया एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को ट्राफी दी गई।
समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र जाट ने सफल प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रतियोगिताएं बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। अच्छाई और सच्चाई को प्रत्येक छात्र को अपने जीवन में उतारना चाहिए। समारोह के दौरान अपनी-अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ को पुरस्कार दिए गए। इसके अलावा वर्ष भर विद्यालय में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओ में भाग लेकर विजेता बने है उन्हें मेडल देकर उत्साह वर्धन किया। अतिथियों द्वारा छात्रों को पुरस्कार वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डा. विपिन बिहारी शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोज सोनी(मोनू) सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।

Exit mobile version