मालदीव 43 भारतीयों को देश से निकालेगा—–भारत से तनाव के बीच मालदीव ने 43 भारतीयों को देश से निकाले की घोषणा की है। इनके ऊपर मालदीव में अलग-अलग अपराध करने का आरोप है। मालदीव के मीडिया अधाधु के मुताबिक, मालदीव ने 12 देशों के कुल 186 नागरिकों को देश से निकाले का फैसला किया है। हालांकि, इसमें चीन के एक भी नागरिक का नाम नहीं है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा 83 बांग्लादेशी नागरिकों को निकाला जा रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर भारतीय, तीसरे पर श्रीलंकाई और चौथे पर नेपाल के नागरिक हैं। हालांकि, इनके लिए देश छोड़ने की आखिरी तारीख क्या है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।