Site icon NBS LIVE TV

हजोरश्वर मेला मैदान पर लगेगा कृषि मेला

photo_6230855970414770498_y

श्याेपुर 15.02.2024
हजोरश्वर मेला मैदान पर लगेगा कृषि मेला
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश राज्य मिलेट मिशन योजना अंतर्गत कृषि विभाग के तत्वाधान मेें जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले का आयोजन 28 एवं 29 फरवरी को श्री हजारेश्वर मेला मैदान श्योपुर में किया जाएगा।
कलेक्टर संजय कुमार द्वारा जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले के व्यवस्थित आयोजन के लिए सीईओ जिला पंचायत अतेेंद्र सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में कोर कमेटी का गठन किया गया है। समिति में उप संचालक कृषि पी गुजरे सदस्य-सचिव रहेंगे। इसके अलावा सदस्य के रूप में डा. लाखन सिंह गुर्जर कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र बडौदा, उप संचालक पशु चिकित्सा डा. सुभाष बाबू दौहरे, सहायक संचालक मत्स्य बीपी झसिया, सहायक संचालक उद्यानिकी अरूण कुमार गोयल, नोडल अधिकारी सीसीबी दिनेश कुमार गुप्ता, लीड बैंक आफिसर आरपी शर्मा, सीएमएचओ डा. जेएस राजपूत एवं डीपीएम एनआरएलएम सोहनकृष्ण मुदगल सदस्य बनाए गए है।

Exit mobile version