वसंत पंचमी के मुहूर्त पर रही बैंड, बाजा, बरात की धूम

0

श्याेपुर 15.02.2024
वसंत पंचमी के मुहूर्त पर रही बैंड, बाजा, बरात की धूम
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
शादी विवाह के लिए वसंत पंचमी का मुहूर्त सबसे उत्तम माना जाता है। इस दिन ऐसे नवयुगलों का भी विवाह किए गए। 14 फरवरी को वसंत पंचमी के अवसर पर शहर में शादियों की धूम मची रही। शहर और ग्रामीण अंचल के सभी विवाह स्थल बुक हो चुके हैं। शादियों का यह सिलसिला 15 मार्च को फुलैरा दूज तक चलेगा।
शादी विवाह के आयोजनों के बीच 14 फरवरी से बैंड, बाजा, बरात का सीजन शुरू हो गया है। आज से फूल वाले हों, घोड़ी वाले हों, हलवाई या फिर टेंट या फोटोग्राफर, सभी कारोबारी व्यस्त रहे। जिले में वसंत पंचमी के मुहूर्त पर शादी विवाह के कारण बड़ा कारोबार तो हुआ ही, साथ ही लोग मौज मस्ती भी करते नजर आए। 14 फरवरी के बाद से लगातार एक माह तक सहालग की व्यस्तता रहेगी। फरवरी माह में 18, 19, 25 तारीख को अच्छे सहालग हैं। मार्च माह की 2 से 6 तारीख, 12 व 15 तारीख को बड़े सहालग हैं। बसंत पंचमी के बाद 12 मार्च को फुलैरा दौज के दिन भी बड़ी संख्या में शादी विवाह के आयोजन होंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *