Site icon NBS LIVE TV

हाईवे पर जगह-जगह गोवंश का जमावड़ा, हादसो का शिकार हो रहे वाहन चालक

download (86)

श्याेपुर 15.02.2024
हाईवे पर जगह-जगह गोवंश का जमावड़ा, हादसो का शिकार हो रहे वाहन चालक
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
जिले मे गोशालाओं का निर्माण न होने के कारण श्योपुर- कुहांजापुर हाईवे पर जगह-जगह गोवंश का डेरा रहता है। इससे इस हाइवे से गुजरने वाले वाहनों के साथ हादसे का हर पल अंदेशा रहता है। हालात यह है कि बड़ौदा से श्योपुर और कुहांजापुर तक हाइवे पर बेसहारा गोवंश के झुंड बीच सड़क व सड़क किनारे बैठे नजर आ रहे हैं। हाइवे पर निकलने वाले वाहनों से रोजाना गोवंश घायल हो रहे हैं। दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन सड़क से गोवंश को हटाने की समुचित व्यवस्था नहीं कर पा रहा है। ऐसे में हाईवे पर बैठे मवेशियों का जमघट राहगीरों के साथ वाहन चालकों की परेशानी बढ़ा रहा है। हाल यह है कि कई बार सड़क पर बैठे पशु यातायात जाम का कारण बन रहे हैं। जबकि लड़ते झगड़ते पशुओं के कारण लोग चोटिल हो रहे।

Exit mobile version