नाम-संपादक मर्सी सरकार….. स्थान-अगरतला…..त्रिपुरा के कॉलेज में देवी सरस्वती की प्रतिमा पर विवाद——–त्रिपुरा के अगरतला में बुधवार (14 फरवरी) को वसंत पंचमी के मौके पर बिना साड़ी वाली देवी सरस्वती की प्रतिमा को लेकर काफी विवाद हुआ। मामला त्रिपुरा गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट का है।
दरअसल, छात्रों ने देवी सरस्वती की एक मूर्ति बनाई थी, जिसमें उन्हें साड़ी नहीं पहनाई गई थी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) मूर्ति को अश्लील बताकर विरोध-प्रदर्शन किया।
ABVP ने दावा किया कि देवी की ऐसी प्रतिमा भारतीय संस्कृति और धार्मिक भावनाओं के खिलाफ है। इसके बाद बजरंग दल के नेता भी प्रदर्शन में शामिल हो गए। विवाद बढ़ता कॉलेज अथॉरिटी ने मूर्ति को साड़ी पहनाई।