दिब्येंदु भट्टाचार्य बोले- निगेटिव रोल करने पर धमकी मिली-
दिब्येंदु भट्टाचार्य बोले- निगेटिव रोल करने पर धमकी मिली———-दिब्येंदु को फिल्म देव डी के चुन्नीलाल, सेक्रेड गेम्स के मोमिन और क्रिमिनल जस्टिस के लायक जैसे किरदारों के लिए जाना जाता है। दिब्येंदु को अधिकतर फिल्मों और वेब सीरीज में ग्रे शेड किरदारों में देखा गया है। इसी का नतीजा रहा कि लोग रियल लाइफ में भी उन्हें विलेन समझ बैठे।
2019 में आई वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस में उन्होंने क्रिमिनल लायक का किरदार निभाया था। इस सीरीज की रिलीज के बाद बेटे ने उनका इंस्टाग्राम प्रोफाइल बना दिया। जैसे ही उन्होंने अपनी पहली तस्वीर पोस्ट की, वैसे ही कमेंट सेक्शन में लोग उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे थे। कुछ लोगों ने लिखा था- इतना गंदा काम कर रहा है तू। पैसे के लिए कुछ भी करेगा।
ये सब देखकर दिब्येंदु डर गए थे। उन्होंने बेटे से तुरंत इंस्टाग्राम प्रोफाइल बंद करने के लिए कह दिया। इस पर बेटे ने समझाते हुए कहा कि वो पब्लिक फिगर हैं, ऐसी तमाम चीजें फेस करनी पड़ेंगी।