Site icon NBS LIVE TV

विजयपुर विधायक ने विधानसभा में उठाया थाने की जमीन पर कब्जे का मामला

download (86)

श्याेपुर 16.02.2024
विजयपुर विधायक ने विधानसभा में उठाया थाने की जमीन पर कब्जे का मामला
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
वीरपुर पुलिस थाने की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला विधानसभा में उठाया जाएगा। विजयपुर के कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने मामले से जुड़ा प्रश्न विधानसभा में लगा दिया है। उनके प्रश्न का जवाब विधानसभा के द्वारा जिला प्रशासन से मांगा गया है। 19 फरवरी को प्रशासन इसका जवाब भेजेगी।
दरअसल जिले के मुरैना-श्योपुर मुख्य मार्ग के किनारे स्थित वीरपुर थाने की जमीन पर 8 लोगों ने अवैध कब्जा कर मकान बना लिया था। शिकायत मिलने पर तत्कालीन एसपी अनुराग सुजानिया ने मामले की जांच कराई थी, जिसमें उन्होंने पाया था कि थाने की जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा मकान और अन्य निर्माण कार्य करा रखे हैं। लेकिन एसपी का ट्रांसफर होने के बाद से मामला ठंडे बस्ते चला गया था।

Exit mobile version