Site icon NBS LIVE TV

छोटे बच्चों के गृह आधारित देखभाल पर आशाओं आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न

श्याेपुर 16.02.2024
छोटे बच्चों के गृह आधारित देखभाल पर आशाओं आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा प्रायोजित जिला स्वास्थ्य समीति श्योपुर के सहयोग से मध्यप्रदेश विज्ञान सभा द्वारा आयोजित आशा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 12 से 16 फरवरी तक विजयपुर कराहल बडौदा ब्लाक की 29 आशा कार्यकर्ताओं का छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल पर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमे आशाओं को तीन माह से पंद्रह माह तक के बच्चों की देखभाल मे स्वास्थ्य पोषण आरम्भिक वाल विकास और जल स्वच्छता एवं व्यकितगत साफ सफाई को लेकर बिशेष प्रशिक्षण जिला प्रशिक्षक वीरेंद्र कुमार पाराशर विवेक कुमार शर्मा धर्मसिंह मीणा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिला प्रशिक्षक धर्मसिंह मीणा ने बताया कि हमें बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर उनके टीकाकरण पर बिशेष ध्यान देने की आवश्यकता है कोई भी बच्चा टीकाकरण से बंचित न रहे। साथ ही बच्चों के आरम्भिक बाल विकास को उम्र अनुसार मालेस्टोन को हर तिमाही पर देखना है। इससे बच्चे के शारीरिक एवं मानसिक विकास का अवलोकन किया जा सकता है। प्रशिक्षण के समापन मे जिला स्वास्थ्य समीति श्योपुर के सदस्य एवं बरिष्ठ समाजसेवी अरूण ओसवाल, विशेष रूप से उपस्थित रहे। आशा कार्यकर्ताओं को अपने कार्यक्षेत्र में बच्चों को स्वास्थ्य सुविधाए पहुंचाने हेतु अपनी बात कही गई साथ ही रक्तदान को लेकर जानकारी से आशाओं को रूबरू कराया गया। प्रशिक्षण के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। दोपहर पश्चात प्रशिक्षण का समापन किया गया।

Exit mobile version