श्याेपुर 16.02.2024
ढोढर में बालीबाल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
ग्राम पंचायत ढोढर के तत्वाधान में बालीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सरपंच नारायण गोयल रहे। कार्यक्रम के संयोजक मुकेश गोयल ने बताया कि, बालीबाल टूर्नामेंट में जिला स्तरीय टीमे भाग लेगी। टूर्नामेंट में श्योपुर, विजयपुर सहित ग्रामीण अंचल की टीमे भाग लेगी। पूर्व ढोढर की बालीबाल टीम ने राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया जिसमे एमपी टूर्नामेंट में बेहतर शूटिंग बालीबाल का प्रदर्शन किया। पूर्व खिलाडी एवं समाजसेवी बरकत खान को मेन आफ़ द मैच दिया गया। खेल प्रतियोगिता के दौरान सरपंच नारयण गोयल ने कहा कि खेल जीवन मे महत्वपूर्ण है इससे शारीरिक व मानसिकता का विकास होता है। खेल खिलाडी को खेल भावना से खेलना चाहिए। टूर्नामेंट का पहला मैच टर्राकला और ढोढर के बीच मैच खेला गया। जिसमे टर्राकलां की टीम विजय हुई। टूर्नामेंट के दौरान डे-नाइट मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का संचालन विनोद तिवारी ने किया आभार व्यक्त संयोजक मुकेश गोयल ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में ढोढर थाना प्रभारी रामबरन सिंह तोमर, तेजा सिंह सरदार, डा. लाखन सिंह, कालेज प्रोफेसर बकील रावत, श्याम शर्मा, गुड्डू खान, आज़मत अली, रामभरोस गुप्ता, पप्पू खान उपस्थित रहे।