Site icon NBS LIVE TV

एक साल बाद फिर होंगे जिला अस्पताल मोतियाबिंद के ऑपरेशन

श्याेपुर 16.02.2024
एक साल बाद फिर होंगे जिला अस्पताल मोतियाबिंद के ऑपरेशन
– 29 फरवरी एवं 01 मार्च को जिला अस्पताल में लगेगा नेत्र शिविर।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
जिला अस्पताल में एक साल बाद फिर मोतियाबिंद के ऑपरेशन होंगे। इससे पहले सांसद नेत्र ऑपरेशन के तहत ऑपरेशन कराए गए थे। ज्ञात हो कि श्योपुर जिले में विगत 8-10 सालों से नेत्र ऑपरेशन नहीं होने की वजह से बुजुर्गों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन करने के लिए सवाई माधोपुर, कोटा, जयपुर और ग्वालियर जाना पड़ता है। अंधत्व निवारण हेतु जिला चिकित्सालय श्योपुर में 29 फरवरी एवं 01 मार्च को इंडियन फारमर्स फर्टिलाईजर कॉपरेटिव लिमिटेड इफको के तत्वाधान में विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निशुल्क जांच एवं मोतियाबिंद के ऑपरेशन अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नेत्र विशेषज्ञों की टीम द्वारा किए जाएंगे। यह ऑपरेशन शिविर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के प्रयास से आयोजित किया जा रहा है। ऑपरेशन शिविर से पूर्व 28 फरवरी को जिला चिकित्सालय श्योपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयपुर में तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वीरपुर में एवं 29 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बडौदा एवं कराहल में तथा जिला चिकित्सालय श्योपुर में सुबह 09 बजे से शाम 04ः30 बजे तक जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे।

Exit mobile version