नाम-संपादक मर्सी सरकार….. स्थान-जोधपुर/जैसलमेर .आसमान से दुश्मन के ठिकानों पर बरसाए बम———भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से सटे राजस्थान के पोकरण (जैसलमेर) फायरिंग रेंज में शाम सवा पांच बजे ‘वायु शक्ति’ युद्धाभ्यास की शुरुआत हुई। पूरी फायरिंग रेंज में वैसा ही माहौल है, जैसा किसी युद्ध में होता है।
इसकी शुरुआत तीन चेतक हेलिकॉप्टर के फ्लैग पास्ट के साथ हुई। राफेल विमान 1300 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से फायरिंग रेंज में उतरे। इस युद्धाभ्यास में दुश्मनों के 16 ठिकाने बनाए गए हैं।
दो जगुआर ने आसमान में से 6000 पाउंड बम गिराकर दुश्मन के फ्यूल सिस्टम को उड़ा दिया। सुखोई, तेजस, मिग और राफेल ने भी दुश्मन के ठिकानों पर हमला कर उनके सिक्योरिटी सिस्टम को ध्वस्त कर दिया। युद्धाभ्यास के दौरान एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी बतौर चीफ गेस्ट हैं।]