...

कलेक्टर ने अनाथ बच्चों को दिलाया तीन मंजिला मकान, 35 लाख की एफडी कराई

0

श्याेपुर 15.02.2024
कलेक्टर ने अनाथ बच्चों को दिलाया तीन मंजिला मकान, 35 लाख की एफडी कराई
– जनसुनवाई में बच्चों को हक दिलाने के लिए नाना-नानी ने लगाई थी गुहार।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर संजय कुमार द्वारा जनसुनवाई एवं अन्य माध्यम से सामने आने वाले मामलो में मानवीय दृष्टिकोण के साथ सहृदयता दिखाते हुए की जा रही त्वरित कार्रवाई से आमजन में शासन एवं प्रशासन के प्रति जहां विशवास की भावना ओर अधिक बलवती हो रही है, वही कलेक्टर की न्यायप्रिय कार्यशैली के लोग कायल हो रहे है। ऐसे ही एक मामले में उन्होने अनाथ बच्चों को उनकी पेतृक सम्पत्ति मे हक दिलाकर एक ही रात में करोड़पति बना दिया है। इससे अनाथ बच्चो की देख-भाल कर रहे नाना-नानी ने कलेक्टर की न्यायप्रियता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है वही बच्चों के निवास गांव सोंईकलां के ग्रामीण भी इस कार्रवाई से खुश है।
मंगलवार की जनसुनवाई में बच्चों के साथ पहुुंचे नाना-नानी ने अवगत कराया कि उनके बेटी-दामाद स्वर्गीय सीमा गौड़ एवं स्व. सूरज गौड़ की मृत्यु हो चुकी है। जिनके तीन बच्चे अनुष्का, आरूषि एवं अनुभव गौड है। सभी बच्चे 7 से 9 वर्ष के बीच के है। बेटी एवं दामाद की मृत्यु के बाद पूरी पेतृक सम्पत्ति बच्चों के चाचा रवि गौड द्वारा अपने कब्जे मे करली गई तथा वर्तमान मे चाचा ग्वालियर रहता है ओर बच्चे उनके पास गांव सोंईकलां में रहते है। इस प्रकरण मे कलेक्टर संजय कुमार द्वारा बच्चों के चाचा रवि गौड को जनसुनवाई के दौरान ही फोन लगाकर उनके समक्ष बुधवार को पेश होने के निर्देश दिए। बुधवार को चाचा रवि गौड़ के उपस्थित होने पर बच्चों एवं उनके नाना-नानी को भी बुलाया गया तथा बेची गई पेतृक सम्पत्ति की राशि मे से 35 लाख रुपये की एफडी बच्चो के नाम से बैंक मे कराई गई साथ ही केशव नगर श्योपुर स्थित तीन मंजिला मकान का विधिवत तरीके से नोटरी अनुबंध बच्चों के पक्ष मे कराकर उनकी सुपुर्दगी मे दिया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.