Site icon NBS LIVE TV

कांग्रेस के खातों को फ्रीज करने के विरोध मे कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

download (86)

YouTube player

नाम-नबी अहमद कुरैशी….. स्थान-श्योपुर… कांग्रेस के खातों को फ्रीज करने के विरोध मे कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
आयकर विभाग द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस और युवा कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अतुल चौहान के नेतृत्व में गांधी पार्क पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतीमा के आगे बैठ कर दो घण्टे तक धरना प्रदर्शन किया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अतुल चौहान ने धरने के दौरान कहा की केंद्र में बैठी भाजपा की असंवैधानिक व अनैतिकनीति सरकार ने तानाशाही तरीके से द्वेषपूर्ण कार्यवाही करते हुऐ अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया। चौहान ने कहा कि भाजपा ने संसद में इलेक्ट्रोरल बांड बिल पास कर जनता की कमाई हजारों करोड़ रुपये अपने खाते में जमा करा लिए जब सुप्रीम कोर्ट के द्वारा इस बिल को समाप्त करने की कहा तो बोखलाहट में भाजपा सरकार ने कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते फ्रीज करवा दिए जबकि भाजपा के खातों में हजारों करोड़ रूपये भरे पड़े हैं। इस दौरान महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसिलदार प्रेमलता पाल को कोतवाली पहुंच कर ज्ञापन दिया। धरने व ज्ञापन के दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव योगेश जाट, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दौलतराम गुप्ता, वरिष्ठ नेता जुगराज रावत वकील, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष डा. कमल शर्मा, संजीव कुशवाह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी शिवहरे, बाबू भाई पठान, विजय बहादुर सिंह हाडा, रामअवतार जोशी, कैलाश गर्ग, विपिन गर्ग, इस्माइल खान, जमुना नागर, किशोर नागर, मांगीलाल सुमन, संदीप जाट, प्रदीप जाट, मानसिंह राठौर, नरेश सोनी, सुनीता नायक, रेणु सेन, इमरान खान, मथुरालाल बैरवा, रामलखन गुर्जर, बजरंग लाल बैरवा, रज्जाक अहमद, महावीर सुमन, बालाराम सुमन, मलखान बैरवा, प्रकाश बैरवा, सखावत ख़ान, लेखराज बैरवा, रामबाबू सुमन, वहीद खान, कल्लू सद्दाम, पुष्पराज यादव, राजू वैष्णव, बृजेश योगी, हनीफ खान,इमरान, सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहें। श्योपुर से नबी अहमद कुरैशी की रिपोर्ट

 

Exit mobile version