Site icon NBS LIVE TV

नि:शुल्क मानसिक स्वास्थ्य शिविर कल

photo_6233107770228456513_y (1)

श्याेपुर 17.02.2024
नि:शुल्क मानसिक स्वास्थ्य शिविर कल
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
शहर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर 19 फरवरी को गोलंबर स्थित पुराने अस्पताल स्थित मनकक्ष में लगेगा। विभाग द्वारा लगाए जा रहे इस शिविर में सभी मस्तिष्क रोग जैसे सर दर्द, नींद का न आना, मिर्गी के दौरे पड़ना, चिड़चिड़ापन, उदास रहना व अधिक बोलना, शक बहम करना, बार-बार हाथ धोना, पूरे शरीर में अकारण दर्द होना, सभी प्रकार के यौन रोग एवं समस्त प्रकार के नशे जैसे – शराब, गांजा, तंबाकू, स्मैक, अफीम आदि समस्याओं से निवारण के लिए परामर्श दिया जाएगा। परामर्श डॉ. गायत्री मित्तल द्वारा नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा।

Exit mobile version