Site icon NBS LIVE TV

न्यायालयीन आवासीय परिसर में हुआ पौधरोपण

photo_6235480357407407194_y

श्याेपुर 17.02.2024
न्यायालयीन आवासीय परिसर में हुआ पौधरोपण
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्त के नेतृत्व में न्यायालयीन आवासीय परिसर श्योपुर में आज पंच ज अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधान जिला न्यायाधीश गुप्त, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार बांदिल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बबीता होरा शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सपना शिवहरे एवं अन्य स्टाफ कर्मचारियों द्वारा आवासीय परिसर में आम, सहजन इतयादि के बारह फलदार पौधे लगाकर पौधरोपण किया गया।

Exit mobile version