Site icon NBS LIVE TV

खाली प्लाटों में भरा गंदा पानी, पनप रहे मच्छर

download (24) (1)

श्याेपुर 18.02.2024
खाली प्लाटों में भरा गंदा पानी, पनप रहे मच्छर
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
शहर में खाली प्लाटों में गंदा पानी भरा हुआ है, जिसमें गंदगी के साथ मच्छर व अन्य कीड़े पनप रहे हैं। जिससे आस-पास के लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर में कई कॉलोनियों में यह नजारे आम हैं लेकिन, नपा ने इस पर कभी किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
शहर के बजाज नगर क्षेत्र में प्लाटों पर पानी भरा हुआ है। इस कालोनियों में पानी निकासी की भी कोई सुविधा नहीं दी गई है और न ही नाले बनाए गए हैं। जिससे नालियों का पानी नाले में पहुंचे और लोगों को इससे छुटकारा मिले। बजाज नगर में कई खाली प्लाटों में गंदा पानी भरा है जिससे आस-पास रहने लोग काफी परेशान है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि, खाली प्लाटों में गंदा पानी जमा होने से लोगों में बीमारियां भी बढ़ रही है। मलेरिया के कारण लोगों बीमार रहे है।

Exit mobile version