बड़ौदा में चार फर्मां से भरे गए नौ सैंपल, प्रयोगशाला भेजे
श्याेपुर 18.02.2024
बड़ौदा में चार फर्मां से भरे गए नौ सैंपल, प्रयोगशाला भेजे
– तीन दूध विक्रेताओं से भी भरे सैंपल।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
संभागायुक्त दीपक सिंह द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए ग्वालियर-चंबल संभाग में विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देशों के क्रम में जिलाधीश संजय कुमार के मार्गदर्शन में अभियान के दूसरे दिन 4 फर्मों से 9 सैंपल लिए गए, इसके साथ ही तीन दूध विक्रेताओं के सैंपल भी भरे गए हैं, जिन्हें जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा रविवार को प्रजापति मिष्ठान भण्डार बागर बडौदा से गुलाब जामुन, त्रिलोक ऑयल एण्ड फ्लोर मिल इन्द्रपुरा तिराहा बडौदा से सरसों तेल, सदा बहार ब्रांड सरसों तेल, सदा बहार ब्रांड रिफाइड सोयाबीन ऑयल सहित 3 नमूने, धु्रवनन्दा पंचगव्य प्रा. लिमिटेड जैदा से गाय का घी, स्किम्ड मिल्क पावडर एवं गाय के दूध के सैंपल लिए गए, इसके अलावा दूध विक्रेता राजू गुर्जर निवासी गोरस से गाय व भैंस के मिश्रित दूध, जयराम गुर्जर निवासी मकडावदा से मिश्रित दूध, राकेश गुर्जर निवासी लुहाड़ से मिश्रित दूध के सैंपल लेने की कार्रवाई की गई हैं। इन्द्रपुरा तिराहा बडौदा स्थित हरिओम दूध डेयरी से भी मिश्रित दूध एवं देशी घी के नमूने लिए गए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र जैन ने बताया कि, सभी सैंपलों को जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है।