Site icon NBS LIVE TV

चंबल नहर में उतराता मिला अज्ञात युवक का शव

photo_6239776978265815757_y

श्याेपुर 18.02.2024
चंबल नहर में उतराता मिला अज्ञात युवक का शव
– देहात थाना क्षेत्र का मामला, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
देहात थाना क्षेत्र के मातासूला गांव के पास चंबल नहर में युवक का शव उतराता मिला है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर शव को बाहर निकाला और उसकी शिनाख्त तो मृतक की पहचान शहर के वार्ड क्रमांक 23 ब्राहम्मण माेहल्ला निवासी इंजीनियर राहुल धाकड़ के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर मातासूला गांव के पास स्थानीय लोगों को चंबल नहर में एक युवक का शव उतराता दिखाई दिया। लोगों ने इसकी सचूना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को बाहर निकलवाया। मृतक युवक ने ब्लैक कलर की चैक शर्ट ओर ब्लू रंग का जिंस पहन रखा है। पैरों में बाइट कलर के जुते पहने हुए है। युवक की पहचान 31 वर्षीय राहुल पुत्र शोभाराम धाकड़ निवासी पंडित पाड़ा श्योपुर के रूप हुई है, जो अपने परिवार के लोगों से अलग पत्नी के साथ रह रहा था। राहुल इंजीनियर की पढाई किए हुए है तथा ठेकेदारी का काम भी कर रहा था। वह सुबह ही घर से निकला था। पीएम के बाद शव स्वजनों के सुपुर्द कर दिया और मर्ग दर्ज कर उसके नहर में गिरने के कारणों की पडताल की जा रही है।

Exit mobile version