. कलेक्टर कार्यालय में युवाओं का प्रदर्शन

0

नाम- नबी अहमद कुरैशी …. स्थान- श्योपुर … कलेक्टर कार्यालय में युवाओं का प्रदर्शन:पटवारी भर्ती परीक्षा में लगाया धांधली का आरोप——मंगलवार को युवाओं ने श्योपुर के कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान युवाओं ने पटवारी परीक्षा और उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती में धांधली होने का आरोप लगाकर नारेबाजी की।

युवाओं ने आराेप लगाया कि पुलिस और पटवारी की भर्ती में जमकर धांधली हुई है, जिसे जिम्मेदारों ने भी स्वीकार किया है। इसके बाद भी अधिकारी पटवारियों की काउंसिलिंग करवा रहे हैं। जिसका वह विरोध कर रहे हैं। युवाओं ने पटवारी और पुलिस भर्ती परीक्षा दोबारा कराने की मांग की है।

कलेक्ट्रेट कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे युवाओं ने बताया कि परीक्षाओं में हुई धांधली की वजह से पात्र युवा नौकरी से वंचित रह गए जबकि, जिन लोगों की सेटिंग थी, वह अयोग्य होते हुए भी अच्छे नंबरों से पास हुए हैं। इसे उन्होंने होनहार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताकर इस परीक्षा को दोबारा से कराए जाने की मांग की है। इस दौरान युवाओं ने सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *