Site icon NBS LIVE TV

विधानसभा में केजरीवाल पानी बिल माफ स्कीम पर बोले

download (86)

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार….. स्थान-नई दिल्ली….विधानसभा में केजरीवाल पानी बिल माफ स्कीम पर बोले———दिल्ली विधानसभा के बजट सेशन में सोमवार (19 फरवरी) को पानी के बिलों के मामलों को सुलझाने के लिए दिल्ली सरकार की ‘वन टाइम सेटलमेंट’ स्कीम पर चर्चा हुई। केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर कामकाज में रुकावट डालने का आरोप लगाया। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी से कहा- LG से कहकर इस स्कीम को मंजूरी दिला दें। आपके ही LG हैं, सारा क्रेडिट आपका।

केजरीवाल ने कहा कि अगर स्कीम को मंजूरी मिल जाए तो मैं लाल किले के ऊपर खड़ा होकर चिल्लाऊंगा कि भाजपा वालों ने इस स्कीम को पास कराया है, वोट भाजपा को दे देना। वोट आप ही लेना, हमें नहीं चाहिए। हमें तो सेवा करने का मौका मिला, हमने पिछले जन्म में कुछ पुण्य किए होंगे, जो हमें ये मौका मिला।

इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के गलत बिलों को माफ करने के लिए दिल्ली सरकार स्कीम लाना चाहती है, लेकिन केंद्र सरकार के अधीन आने वाले अधिकारी इसे मंजूरी नहीं दे रहे हैं। ऐन बी ऐस लाइव टीवी से संपादक मर्सी सरकार की रिपोर्ट

Exit mobile version