यूपी में I.N.D.I.A गठबंधन टूटने की राह पर
नाम-संपादक मर्सी सरकार….. स्थान-लखनऊ…यूपी में I.N.D.I.A गठबंधन टूटने की राह पर——–यूपी में I.N.D.I.A गठबंधन टूटने की राह पर है। कांग्रेस और सपा के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बन सकी है। ऐसे में सपा लोकसभा चुनाव गठबंधन से अलग लड़ सकती है। सूत्रों के मुताबिक, सपा की तरफ से कांग्रेस को 17 लोकसभा सीटों का ऑफर दिया गया था।
वहीं, कांग्रेस यूपी में 20 सीटों पर लोकसभा प्रत्याशी उतारना चाहती है। लंबे वक्त से सपा और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर बातचीत के बावजूद रजामंदी नहीं बन सकी है।
पश्चिम यूपी की 3 सीट पर विवाद बढ़ा
दरअसल, कांग्रेस की तरफ से यूपी की 20 लोकसभा सीट की एक लिस्ट सपा को दी गई थी। सपा ने अमेठी, रायबरेली, वाराणसी, अमरोहा, बागपत, सहारनपुर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, फतेहपुर सीकरी, हाथरस, झांसी, बाराबंकी, कानपुर, सीतापुर, कैसरगंज और महाराजगंज सीट का ऑफर दिया था। लेकिन, पश्चिम यूपी की 3 सीटों पर पेंच फंस गया था। इसको लेकर दोनों पार्टियों के बीच मतभेद जारी था।– -ऐन बी ऐस लाइव टीवी से संपादक मर्सी सरकार की रिपोर्ट