चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन, मसीह के खराब किए बैलट काउंट होंगेनाम-संपादक मर्सी सरकार….. स्थान-चंडीगढ़….चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन, मसीह के खराब किए बैलट काउंट होंगे———चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार (20 फरवरी) को सुनवाई हो रही है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि रिटर्निंग अफसर अनिल मसीह के खराब किए बैलट पेपर वैध माने जाएंगे। कोर्ट ने ये भी कहा कि वोटों की गिनती दोबारा हो और नया मेयर चुना जाए। मामले की सुनवाई CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच कर रही है।
20 फरवरी: कोर्टरूम लाइव सुनवाई शुरू होते ही CJI चंद्रचूड ने कहा- अगर ज्यूडिशियल ऑफिशयल आ गए हों तो हम चुनाव के दिन टेम्पर किए गए 8 बैलट पेपर्स देखना चाहेंगे। इसके बाद ज्यूडिशियल अफसर ने बैलट पेपर्स बेंच को सौंपे। CJI डीवाई चंद्रचूड़ साथियों को देखकर मुस्कुराए और अपने साथियों जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा के साथ चर्चा करने लगे।-ऐन बी ऐस लाइव टीवी से संपादक मर्सी सरकार की रिपोर्ट