Site icon NBS LIVE TV

छात्रवृति के लिए आवेदन 25 तक

photo_6242028778079501445_y (1)

श्याेपुर 20.02.2024
छात्रवृति के लिए आवेदन 25 तक
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश

पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2023-24 के नवीन एवं नवीनीकरण आवेदनों के लिए 26 जनवरी से 25 फरवरी 2024 तक छात्रवृति आवेदन ऑनलाइन किए जाने के लिए एमपी टास पोर्टल खोला गया है। सहायक संचालक पिछडा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण एमपी पिपरैया ने समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्यो को निर्देश दिए है कि उपरोक्त निर्धारित अवधि में समस्त पात्र छात्र-छात्राओं के आवेदन आनलाइन दर्ज कराया जाना सुनिश्चित करें।

Exit mobile version