श्याेपुर 20.02.2024
प्राथमिक शिक्षक को किया बर्खास्त
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह तोमर ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय अकोदिया के प्राथमिक शिक्षक मलखान सिंह इंदोलिया को बर्खास्त करने की कार्रवाई की गई है।
जारी आदेश के अनुसार प्राथमिक शिक्षक इंदोलिया को विद्यालय से अनुपस्थित रहने, विधानसभा चुनाव के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने, ग्रामवासियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत आदि के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। जिस पर उनके द्वारा कोई जवाब नहीं देने पर उनके विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई। निलंबन उपरांत आरोप आधार पत्र जारी किए गए जिसका उत्तर भी उनके द्वारा नही दिया गया, इस पर विभागीय जांच संस्थित की गई। जांच प्रतिवेदन उपरांत प्राथमिक शिक्षक इंदोलिया को मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 10 के तहत दीर्घशास्ति अधिरोपित करते हुए सेवा से पदच्युत करने की कार्रवाई की गई है।