Site icon NBS LIVE TV

ढोढर पंचायत के रोजगार सहायक की सेवा समाप्त

download (86)

श्याेपुर 20.02.2024
ढोढर पंचायत के रोजगार सहायक की सेवा समाप्त
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
जिला पंचायत सीइओ अतेंद्र सिंह गुर्जर ने ग्राम पंचायत ढोढर के रोजगार सहायक नरेंद्र सिंह कुशवाह की संविदा सेवा समाप्त करने का आदेश जारी किया गया है। यह कार्यवाही कारण बताओ सूचना पत्र के जवाब नही देने, आदेशो की अवहेलना करना, गलत जीयो टैगिंग करना एवं आवास हितग्राहियों की मजदूरी के मस्टर समय पर जारी नही करने के चलते की गई है।

Exit mobile version