Site icon NBS LIVE TV

अमीन सयानी नहीं रहे:91 की उम्र में आया हार्ट अटैक

download - 2024-02-21T181742.110

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार….. स्थान-मुंबई….बहनो और भाइयो… अमीन सयानी नहीं रहे:91 की उम्र में आया हार्ट अटैक———-अमीन सयानी का 91 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। बेटे रजिल ने बताया कि अमीन सयानी को मंगलवार शाम को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। रजिल ने कहा कि पिता का अंतिम संस्कार गुरुवार को होगा। अभी कुछ रिश्तेदारों का इंतजार किया जा रहा है।

अमीन सयानी ने 1952 से 1994 तक रेडियो शो गीतमाला को होस्ट किया। अमीन सयानी की वजह से इस रेडियो शो को देशभर में लोकप्रियता मिली।

Exit mobile version