Site icon NBS LIVE TV

गुरुग्राम में दिल्ली बॉर्डर पर भारी जाम

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार….. स्थान-दिल्ली.. गुरुग्राम में दिल्ली बॉर्डर पर भारी जाम——-हरियाणा के गुरुग्राम में किसान आंदोलन के चलते दिल्ली बॉर्डर पर भारी जाम लगा है। पुलिस संदिग्धों पर नजर रखे हुए है, ऐसे में वाहनों को जांच के बाद ही दिल्ली में एंट्री दी जा रही है। इसके चलते सुबह से ही यहां कई किलोमीटर तक सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हुए हैं। लोगों को दिल्ली जाने में बड़ी समस्या झेलनी पड़ रही है।

गुरुग्राम- दिल्ली बॉर्डर पर एमसीडी टोल से आगे रजोकरी में दिल्ली पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग की गई है। इसके बाद यह जाम रजोकरी बॉर्डर से लेकर गुरुग्राम के इफको चौक तक पहुंच गया है। जयपुर की तरफ से आ रहे सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हुए हैं।

दिल्ली पुलिस द्वारा लगातार संदिग्ध वाहनों को चेक किया जा रहा है। बता दे की कल मंगलवार को गुरुग्राम के मानेसर में किसान दिल्ली कूच के लिए इकट्ठे हुए थे। इसके बाद पुलिस को मामूली बल प्रयोग करना पड़ा, लेकिन स्थिति तुरंत ही काबू में आ गई थी। इस दौरान पुलिस ने 50 से ज्यादा किसानों को हिरासत में भी लिया था।

Exit mobile version