Site icon NBS LIVE TV

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवा योजना पर कार्यशाला आयोजित

श्याेपुर 22.02.2024
असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवा योजना पर कार्यशाला आयोजित
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राकेश कुमार गुप्त की अध्यक्षता में नालसा की स्कीम- असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिये विधिक सेवा योजना, 2015 के प्रति जागरूकता किए जाने हेतु कार्यशाला का आयोजन आज जिला न्यायालय परिसर में स्थित एडीआर भवन, श्योपुर में किया गया।
कार्यक्रम के प्रांरभ में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्त ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस योजना का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों को समस्त प्रकार की विधिक सेवायें दिलाना, शासन की हितग्राही मूलक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना एवं समस्त नियोजकों को इनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना शामिल है। जिसके लिए पैरालीगल वालेंटियर्स के लिए सेंसिटाईजेशन प्रोग्राम करना, विभिन्न ऐसी संस्थाऐ जो कि इनके लिये कार्य करती है, से समन्वय स्थापित करना तथा नियोजकों को जागृत करना इत्यादि कार्य विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से किये जाने का लक्ष्य दिया गया है। इसी योजना के मंशानुरूप जनसाहस सेवा संस्था, जो कि अप्रवासी श्रमिकों के अधिकारों के संरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध है, के सदस्यों को तथा पैरालीगल वालेंटियर्स को संवेदीकृत करने हेतु उक्त कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित समस्त कम्युनिटी वालेंटियर्स को नालसा की स्कीम- असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवा योजना, 2015 के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उन्हें बताया कि फील्ड कार्य पर समस्याओं की तरफ नहीं बल्कि समाधान की ओर ध्यान देना चाहिए व असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों व अन्य कोई भी व्यक्ति जो अपनी समस्या आप तक पहुंचाते है उनको इस प्राधिकरण के बारे में बताते हुये उनकी समस्याओं को कार्यालय तक लाना सुनिश्चित करे ताकि उनकी समस्या को प्रीलिटिगेशन मीडिएशन के माध्यम से निराकरण किया जा सकें। साथ ही जनसाहस सेवा संस्था के जिला समन्वयक ने श्रम विभाग के अंतर्गत म.प्र. असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा चलाई जा रही संबल योजना के बारे में बताया गया जिसमें संबल की पात्रता, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन की स्थिति और उसमें आने वाली सभी 17 प्रकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जिसके अंतर्गत अन्त्येष्टी सहायता, अनुग्रह सहायता, आकस्मिक दुर्घटना सहायता, शिक्षा प्रोत्साहन, प्रसूति सहायता, स्थाई दिव्यांगता सहायता राशि, इत्यादि योजनाएं शामिल की गई है। इसी के साथ ही अपने ही मोबाईल से सबंल योजना के तहत आने वाली योजनाओं की आवेदन करने की प्रक्रिया भी बताई गई। कार्यशाला के शुभांरभ में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्त के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।

Exit mobile version