Site icon NBS LIVE TV

तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश, किसानों की चिंता बढ़ी

श्याेपुर 22.02.2024
तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश, किसानों की चिंता बढ़ी
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
मौसम ने एक बार फिर बुधवार की अल सुबह जिले में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई जिसकी वजह से ठंड का असर पहले की तुलना में थोड़ा बढ़ गया है। सुबह 10 बजे के बाद आसमान साफ होने की वजह से धूप निकल आई है। लेकिन, इस बारिश की वजह से कच्चे रास्ते पर कीचड़ की किच किच मचने लग गई है जिससे राहगीर और वाहन चालकों को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है।
बुधवार को सुबह 5 से 6 बजे के बीच करीब आधे घंटे तक तेज हवा के साथ रिमझिम और झमाझम बारिश हुई है। इस बारिश की वजह से जिले का न्यूनतम तापमान घटकर 14 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। सुबह के समय तेज सर्द हवा भी चल रही थी जिसकी वजह से लोगों को सर्दी ज्यादा महसूस होने लग गई हालांकि, धूप निकलने के बाद लोगों को सर्दी से राहत मिल गई है लेकिन, जिला मुख्यालय की डॉक्टर कॉलोनी से लेकर शहर की निचली बस्तियों में जहां पक्की सड़क नहीं है वहां पर कीचड़ मच गई है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है। मौसम विभाग के जानकार अनुमान लगा रहे हैं कि, आगामी गुरुवार को न्यूनतम तापमान में और दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है, सर्दी का असर भी बढ़ सकता है।

Exit mobile version