Site icon NBS LIVE TV

दूध, बेसन और आटे के सैंपल लिए, जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे

श्याेपुर 22.02.2024
दूध, बेसन और आटे के सैंपल लिए, जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
संभागायुक्त दीपक सिंह द्वारा चंबल एवं ग्वालियर संभाग में खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा गत दिवस किराना दुकान लोकेश कुमार संतोष कुमार पाली रोड श्योपुर से बेसन एवं आटे के सैंपल लिए गए है। इसके अलावा पाली रोड स्थित सीताराम दूध डेयरी से भैस के दूध, मावा, पनीर, घी तथा मनीष दूध डेयरी पाली रोड से मिश्रित दूध, पनीर एवं घी के सैंपल लेने की कार्रवाई की गई है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र जैन ने बताया कि अभियान के तहत खातौली तिराहे पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से दूध विक्रेताओं के दूध की प्रारंभिक जांच की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान 4 दूध विक्रेताओं तोशी अली निवासी पीपल्दी, रामस्वरूप गुर्जर निवासी निमोदापीर, जावेद ग्राम पीपल्दी एवं रामरतन गुर्जर निवासी ग्राम पाठीपुरा से मिश्रित दूध के लीगल सैंपल लिए गए। सभी सैंपलों को जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है।

Exit mobile version