Site icon NBS LIVE TV

तैयारियों को देखने आज आएंगे संभागायुक्त

download (86)

श्याेपुर 22.02.2024
तैयारियों को देखने आज आएंगे संभागायुक्त
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 25 फरवरी को आदिवासी विकासखंड कराहल के ग्राम सेंसईपुरा में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चंबल एवं ग्वालियर कमिश्नर दीपक सिंह आज 22 फरवरी को सेंसईपुरा पहुंचेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संभागायुक्त दीपक सिंह 22 फरवरी को दोपहर 12 बजे ग्राम सेंसईपुरा पहुंचेंगे तथा हेलीपेड स्थल, कार्यक्रम स्थल आदि का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

Exit mobile version