श्याेपुर 22.02.2024
महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर द्वारा पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (ऐपको) भोपाल के दिशा निर्देशानुसार महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. ओपी शर्मा के मार्गदर्शन एवं इकोक्लब के तत्वाधान में 21 फरवरी को पर्यावरण संरक्षण पर आधारित “जंगल बचाओ-भूमि बचाओ थीम पर भू-संरक्षण के लिये हमारे समग्र प्रयासों एवं सुझावों को जानने के लिये एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पीजी कॉलेज, आदर्श कन्या महाविद्यालय एवं जिले के कई शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के ईकोक्लब, एनएसएस, एनसीसी व अन्य कई छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता की। इस प्रतियोगिता की शुरुआत में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. ओपी शर्मा ने समस्त प्रतिभागियों से ये आव्हान किया कि हम प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा लगाकर उसका आजीवन पालन पोषण कर उसको जिंदा बनाये रखें। यदि हर व्यक्ति इसी भावना से अपना कर्तव्य करेगा तो निश्चित रूप से हमारे जंगल और उसमें रहने वाले जीवजन्तु बेख़ौफ़ जीवन व्यतीत करेंगे। जिससे हमारी पृथ्वी भी हरी भरी रहेगी। अतः इस चित्रकला के माध्यम से उन्होंने सहभागिता करने वाले समस्त प्रतिभागियों से ये अपील की है कि हमे ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण एवं उनकी देखभाल करना चाहिए। ये हमारा कर्तव्य भी है और नैतिक जिम्मेदारी भी। इस प्रतियोगिता में लगभग 45 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। जिसमें अमित सिंह दोहरे एवं भूमिका राय संयुक्त रूप से प्रथम, कोमल यादव द्वितीय एवं अंजली चंद्रवंशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में डा. ज्योति शुक्ला, डा. अलंकृता साकेत एवं डा. दीपक कुमार शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत मे महाविद्यालय के ईकोक्लब प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत राय ने महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापको, सहायक प्राध्यापकों एवं इस आयोजन को सफल बनाने वाले समस्त प्रतिभागियों के प्रति आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। इस ड्राइंग कॉम्पिटिशन में प्रो. अजीत सिंह, प्रो. लोकेंद्र सिंह, प्रो. विकास जाट, प्रो. सीमा चौकसे सहित ईकोक्लब, एनएसएस, एनसीसी सहित लगभग 50 छात्र छात्राएं उपस्थित हुए।