Site icon NBS LIVE TV

केजरीवाल को ED का सातवां समन:26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

download (86)

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार….. स्थान-नई दिल्ली..केजरीवाल को ED का सातवां समन:26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया——–प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज (22 फरवरी) सातवां समन भेजा है। एजेंसी ने उन्हें 26 फरवरी को पेश होने को कहा है। अब तक एक बार भी केजरीवाल एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं। आम आदमी पार्टी एजेंसी के समन को राजनीति से प्रेरित बताती आई है।

इससे पहले एजेंसी ने 17 फरवरी को छठा समन भेजकर केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था। तब AAP ने कहा था कि ED के समन गैरकानूनी हैं। जब समन की वैधता को लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही है, तो बार-बार समन भेजने की जगह एजेंसी को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।

राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रही है मामले की सुनवाई

Exit mobile version