Site icon NBS LIVE TV

गुलमर्ग की अफरवाट चोटी पर एवलांच, एक टूरिस्ट की मौत

download (86)

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार….. स्थान-गुलमर्ग..गुलमर्ग की अफरवाट चोटी पर एवलांच, एक टूरिस्ट की मौत———-कश्मीर के टूरिस्ट स्पॉट गुलमर्ग में एवलांच के बाद बर्फीला तूफान आया। अफरवाट चोटी से लगे खिलान मार्ग पर गुरुवार (22 फरवरी) दोपहर 2 बजे आए तूफान की चपेट में विदेशी टूरिस्ट समेत कई लोग फंस गए। कुछ विदेशी लापता हैं। 5 को बचा लिया गया है, इन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

बर्फ में फंसे लोगों का रेस्क्यू हेलिकॉप्टर के जरिए किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बर्फीले तूफान के बाद अभी भी कुछ विदेशी पर्यटक और एक स्थानीय व्यक्ति लापता है। बर्फ के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

Exit mobile version