नाम-संपादक मर्सी सरकार….. स्थान-विजयवाड़ा..विजयवाड़ा में कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष शर्मिला हिरासत में——-आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में गुरुवार (22 फरवरी) को कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ चलो सचिवालय आंदोलन किया। विरोध के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाईएस शर्मिला रेड्डी को हिरासत में लिया गया। इससे पहले शर्मिला ने रात विजयवाड़ा स्थित पार्टी दफ्तर में रात गुजारी थी, ताकि उन्हें प्रदर्शन से पहले नजरबंद न किया जा सके। शर्मिला ने X पर लिखा था- अगर हम बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन करेंगे तो आप हमें नजरबंद करने की कोशिश करेंगे। लोकतंत्र में क्या हमें प्रदर्शन का अधिकार नहीं है? क्या ये शर्मनाक नहीं है कि मुझे पुलिस से भागना पड़े और हाउस अरेस्ट से बचने के लिए पार्टी दफ्तर में रहना पड़े।
शर्मिला ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी युवाओं और छात्रों को नौकरी देने में समेत कई मुद्दों पर नाकाम साबित हुए हैं। शर्मिला, मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन हैं।