Site icon NBS LIVE TV

सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती को बड़ी राहत

download (86)

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार….. स्थान-बॉम्बे..सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती को बड़ी राहत:बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज किया लुक आउट सर्कुलर———गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने तीनों के खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर (LOC) को खारिज कर दिया है। तीनों के खिलाफ यह LOC सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में CBI ने जारी किया था।2020 में दायर की थी याचिका
गुरुवार को जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस मंजूषा देशपांडे की डिवीजन बेंच ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक और उनके पिता इंद्रजीत द्वारा 2020 में उनके खिलाफ जारी एलओसी के खिलाफ दायर याचिकाओं को अनुमति दे दी।

सीबीआई के वकील ने की स्टे ऑर्डर लगाने की रिक्वेस्ट
वहीं सीबीआई के वकील श्रीराम शिरसाट ने बेंच से अपने ऑर्डर के ओपरेशन पर चार हफ्तों के लिए स्टे ऑर्डर लगाने की रिक्वेस्ट की ताकि एजेंसी सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर सके। हालांकि, HC की बेंच ने अपने आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।

Exit mobile version