Site icon NBS LIVE TV

ब्यूरो चीफ

IMG-20240223-WA0100.jpg

श्याेपुर 23.02.2024
भैंस चोरों की तलाश में टीमें रवाना
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
भैंस चोर को पकड़ते हुए उसकी निशानदेही पर चोरी गई 24 भैंस बरामद करने में सफल रही पुलिस अब मामले के तीन और बदमाशों की तलाश में जुट गई है। तीन अलग अलग टीमें इन बदमाशों की तलाश में राजस्थान और मप्र के विभिन्न जिलों में इनके पीछे घूम रही हैं, हालांकि अभी यह बदमाश पुलिस के हाथ नहीं चढ़े हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि पुलिस पार्टियां सतत रूप से इनकी तलाश कर रही हैं। बता दें कि पिछले सप्ताह गसवानी थाना क्षेत्र से कुछ बदमाश 24 भैंस हांक ले गए।

Exit mobile version