फूड सेफ्टी
श्याेपुर 22.02.2024
टीम ने तीन दुकानों से लिए घी, बेसन, तेल के सैंपल
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
संभागायुक्त दीपक सिंह चंबल एवं ग्वालियर संभाग में खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत फूड सेफ्टी विभाग ने गुरुवार को कराहल में तीन दुकानों पर कार्रवाई करते हुए 7 सैंपल लिए हैं, जिनको जांच के लिए भाेपाल लेब भेजा जाएगा।
फूड सेफ्टी आफिसर धमेंद्र जैन ने बताया कि कार्रवाई के दौरान बालाजी किराना स्टोर मैन बाजार कराहल से नोवा घी, धोलपुर फ्रेश घी एवं बेसन, एसआरएच फूड इस्ड्रस्टिज पनवाडा कराहल से बेसन, आटा एवं सरसों तेल तथा मालव महिला मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी सिलपुरी कराहल से मिश्रित दूध के सेंपल लिए गए हैं। सभी सेम्पलों को जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा।