श्याेपुर 22.02.2024
कूनो नेशनल पार्क में सफारी के दौरान पर्यटकों को दिखाई दिया तेंदुआ
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
गुरुवार को श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क का भ्रमण करने पहुंचे पर्यटकों के रास्ते पर में अचानक तेंदुआ आ गया। जिसे देखकर पर्यटक आनंदित हो उठे, उन्होंने इस लम्हे को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।
श्योपुर निवासी विनोद जाटव ने बताया कि गुरुवार को अपने दोस्तों के साथ कूनो नेशनल पार्क घूमने के लिए पहुंचा था। उनकी गाड़ी कूनो में 3 से 4 किलोमीटर अंदर पहुंची ही थी, तभी अचानक से उनकी गाड़ी से कुछ ही दूरी पर जंगल से निकलकर एक तेंदुआ रास्ते में आ गया। जिसे देखकर गाड़ी में मौजूद लोग खुश हो गए। यह बड़ा ही आनंददायक पल था। विनोद ने अपने मोबाइल के कैमरे से तेंदुए का वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। बता दें कि, कूनो में भ्रमण के लिए जाने वाले ज्यादातर पर्यटकों को तेंदुआ देखने को मिलता हैं। उनके अलावा यहां हिरण, सांभर, बारहसिंहा, नीलगाय, लंगूर, सियार, चिंकारा और भालू जैसे वन्य जीवों का दीदार भी होता है। कूनो में जल्द ही चीता सफारी का शुभारंभ होगा। इसके बाद पर्यटकों को चीते भी देखने को मिलेंगे।