श्याेपुर 22.02.2024
संभागायुक्त-पुलिस महानिरीक्षक ने लिया हेलीपेड व कार्यक्रम स्थल का जायजा
– 25 फरवरी को प्रस्तावित है मुख्यमंत्री का कार्यक्रम।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 25 फरवरी को श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम सेंसईपुरा में प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए संभागायुक्त दीपक सिंह एवं पुलिस महानिरीक्षक सुशांत सक्सैना द्वारा हेलीपेड एवं कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया गया तथा अधिकारियों से चर्चा कर तैयारियों एवं विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया, वन मंडल अधिकारी कूनो आर थिरूकुराल, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कराहल उदयवीर सिंह सिकरवार, उप जिलाधीश अभिषेक मिश्रा, महिला बाल विकास अधिकारी ओपी पाण्डेय, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण एमपी पिपरैया, ईई पीडब्ल्यूडी आरएस शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
संभागायुक्त दीपक सिंह ने चंबल जोन के पुलिस महानिरीक्षक सुशांत सक्सैना के साथ ग्राम बासेड में बनाए जा रहे हेलीपेड स्थल का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा हेलीपेड स्थल की चारों ओर से बेरीकेटिंग करने, हेलीपेड स्थल पर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेस आदि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके बाद उन्होंने जंगल रिसोर्ट में चीता प्रोजेक्ट को लेकर आयोजित होने वाली रिव्यू बैठक के लिए सभाकक्ष का अवलोकन किया गया तथा बैठक में शामिल होने वाले अधिकारियों की सूची अनुसार बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सेंसईपुरा रेस्टहाउस परिसर स्थित सभास्थल पर विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।