श्याेपुर 22.02.2024
स्काउट गाइड संघ की नवीन कार्यकारणी की बैठक आयोजित
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ श्योपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक जिला मुख्य आयुक्त दुर्गालाल विजय (पूर्व विधायक) की अध्यक्षता में मॉडर्न कान्वेंट स्कूल जाटखेड़ा श्योपुर में आयोजित की गई। बैठक में मुरैना चंबल संभाग के सहायक राज्य संगठन आयुक्त सुखदेव सिंह चौहान, मुख्य संरक्षक चौथमल सर्राफ, नव नियुक्त अध्यक्ष बृजेश गर्ग, उपाध्यक्ष रुचिता तनेजा, बिहारी सिंह सोलंकी, आशीष चौहान, संजय मंगल, नकुल जैन, जिला कमिश्नर डीसी डी के सक्सेना, जिला कमिश्नर रोवर मदन गर्ग, जिला कमिश्नर व्यस्क संसाधन स्काऊट सुग्रीव लाल जाटव, जिला कमिश्नर गाइड अर्चना तिवारी, जिला कमिश्नर व्यस्क संसाधन गाइड रुकमणी माहौर, जिला कमिश्नर डीसी सरिता सिंघल, जिला कमिश्नर रेंजर रीना प्रजापति, जिला प्रशिक्षण काउंसलर राजेंद्र प्रसाद शर्मा, हेड क्वार्टर कमिश्नर रामसिंह मीणा, माया गुप्ता, नीलम जाट, पूजा बंसल, राजेंद्र बंसल, महेश शर्मा, मोना यादव, विकासखंड विजयपुर सचिव रामलखन धाकड, विकासखंड संयुक्त सचिव कराहल नीलोफर, डीओसी स्काउट ओपी सिकरवार, डीओसी गाइड गीता कचोरिया एवं अन्य पदाधिकारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य आयुक्त दुर्गालाल विजय ने कहा कि जिला प्रशिक्षण केंद्र हेतु सभी आवश्यक प्रयास किए जाएंगे एवं सभी तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला स्तर पर ही आयोजित हो जाए, इस हेतु हर संभव कोशिश की जायेगी, आगामी कार्यक्रमों हेतु कार्य योजना बनाने के लिए जिला कार्यक्रम समिति को निर्देशित किया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष बृजेश गर्ग ने कहा कि जिला संघ श्योपुर की साधारण सभा की बैठक आगामी जुलाई माह में भव्य तरीके से आयोजित की जाएगी। इसके पूर्व मुख्य गेट पर मॉडर्न कान्वेंट स्कूल के स्काउट बैंड दल द्वारा स्काउट धुन बजाकर एवं रेंजर्स द्वारा रोली चावल का टीका लगाकर एवं उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात ईश प्रार्थना के साथ बैठक प्रारम्भ हुई, बैठक में सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का सदन के समक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला सचिव रोशनलाल गर्ग द्वारा परिचय करवाया गया, उसके बाद विभिन्न समितियों के गठन की घोषणा की गई एवं सर्वसम्मति से जिला सचिव पद पर रोशनलाल गर्ग, जिला कोषाध्यक्ष पद पर पवन गोयल एवं जिला संयुक्त सचिव पद पर चंद्रा मंगल को कार्य करने हेतु मनोनीत किया गया। जिला बैज समिति स्काउट, जिला बैज समिति गाइड, जिला कार्यक्रम समिति, जिला व्यस्क संसाधन समिति, जिला सामुदायिक समिति, जिला वित्त समिति, जिला युवा समिति के गठन की घोषणा की गई। आभार प्रदर्शन जिला कमिश्नर डीके सक्सेना द्वारा किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया गया।