Site icon NBS LIVE TV

डीपीसी को पद से हटाने अभाविप ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना

IMG-20240223-WA0062.jpg

श्याेपुर 23.02.2024
डीपीसी को पद से हटाने अभाविप ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद श्योपुर के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर अपर कलेक्टर संजय जैन को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गणेश शर्मा व नगर मंत्री विशाल शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि श्योपुर जिले के परियोजना समन्वयक पी एस गोयल के भ्रष्टाचार में लिप्त है जिसके कारण माध्यमिक शालाओं की स्थिति खराब होती जा रही है, जनजातीय बाहुल्य जिले में शिक्षा के स्तर को गर्त में ले जानें का कार्य डीपीसी द्वारा किया जा रहा शालाओं के संधारण और फर्नीचर के फंड को गोलमोल करके चपत कर लिया गया है, पहले भी एबीवीपी ने इस मामले को उजागर किया है, विभागीय जांच में दोषी पाए जानें के बाद भी डीपीसी पर कार्यवाही न होना सांठगांठ को दर्शाता है
इस दौरान एबीवीपी के विष्णु बाल्मिकी, सूर्यप्रकाश मीणा, अभिषेक वैष्णव, अभय गुर्जर, विभु गौतम, उपेंद्र सहारिया, ध्रुव गर्ग, कपिल सैनी, आयुष नामा, राज सोलंकी, विवेक मीणा, बलराम मीणा, हरदीप सिद्धू, रामगीर सहारिया आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version