Site icon NBS LIVE TV

गुजरात के वेरावल पोर्ट से 350 करोड़ की ड्रग्स जब्त

download - 2024-02-23T221149.674

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार….. स्थान-गिर सोमनाथ (वेरावल)…..गुजरात के वेरावल पोर्ट से 350 करोड़ की ड्रग्स जब्त———-गुजरात मे वेरावल बंदरगाह से 350 करोड़ रुपए कीमत की हेरोइन जब्त की गई है। करीब 50 किलो हेरोइन का यह जत्था समुद्र के रास्ते मछली पकड़ने वाली नाव से वेरावल लाया गया था। सुरक्षा एजेंसियों को गुरुवार की आधी रात को ही नाव से हेरोइन लाने की सूचना मिल गई थी। इसके बाद तड़के सुबह तक ऑपरेशन को अंजाम दे दिया गया।कई टीमों ने अंजाम दिया ऑपरेशन
इसके बाद एटीएस, गिर-सोमनाथ एसओजी, एलसीबी, एफएसएल, मरीन पुलिस, वेरावल पुलिस और कोस्ट गार्ड ने कार्रवाई शुरु कर तड़के सुबह हेरोइन जब्त कर ली। इसके साथ ही नाव में सवार 9 लोगों को पकड़ा गया है,
जिनसे पूछताछ की जा रही है।

बता दें, इंटरनेशनल मार्केट में एक किग्रा हेरोइन की कीमत 7 करोड़ रुपए के करीब है। इस तरह पकड़े गई इस 50 किग्रा हेरोइन की कीमत 350 करोड़ के आसपास होती है।

Exit mobile version